एक tweet और साफ हुए 15 बिलियन डॉलर
Elon Musk के छूते ही Bitcoin ने रिकॉर्ड 58,000 डॉलर की ऊंचाई को पार किया था, लेकिन उनके एक ट्वीट ने इस Bitcoin को वापस 50,000 डॉलर के लेवल पर लाकर खड़ा कर दिया. ये गिरावट एलन मस्क के उस कमेंट के बाद आई है, जब उन्होंने ये कहा था कि Bitcoin और Ether की कीमतें ज्यादा हैं. जिसके बाद सोमवार को टेस्ला के शेयरों में भी 8.5 परसेंट की जबरदस्त गिरावट आई. जिससे एलन मस्क की संपत्ति (Net Worth) में से 15 बिलियन डॉलर से ज्यादा साफ हो गए. एलन मस्क ने अपने फेवरेट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Twitter पर बताया था कि टेस्ला ने Bitcoin में 150 करोड़ डॉलर का निवेश किया है.
0 Comments